Site icon The Mountain People

नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी ममता बनर्जी, बजट के विरोध में उठाएंगी आवाज

पीटीआई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने का एलान किया है। मगर उनका कहना है कि बैठक में हिस्सा सिर्फ बजट के विरोध में लेंगी। शुक्रवार को ममता बनर्जी ने कहा कि नीति आयोग को खत्म कर देना चाहिए और योजना आयोग को वापस लाना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय बजट को राजनीतिक रूप से पक्षपाती करार दिया।

यह भी पढ़ें – राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों के उपहारों की नीलामी, आय जरूरतमंद बच्चों को दान

बनर्जी का कहना है कि सभी गैर-एनडीए शासित राज्यों की बजट में अनदेखी की गई है। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने सरकार तो बना ली है, लेकिन उनके पास लोगों का जनादेश नहीं है। मैंने सोचा कि आम मंच पर अपनी आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है, हालांकि मुझे पता है कि नीति आयोग के पास कोई वित्तीय शक्ति नहीं है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को नई दिल्ली में कही।

 

Exit mobile version