Site icon The Mountain People

SSP देहरादून ने दिखाई सख्ती, चारधाम यात्रा में फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले हरिद्वार के 04 ट्रैवल एजेंसी संचालक/एजेंट गिरफ्तार

24 मई, 2024 को चारधाम रजिस्ट्रेशन चेकिंग के दौरान विकासनगर में कुछ यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र मिलने के बाद एसएसपी देहरादून ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित ट्रैवल एजेंसियों के विरुद्ध कार्यवाही की | जिसमे पता चला कि अभियुक्तगण द्वारा चारधाम यात्रा में आये यात्रियों को अपने झांसे में लेकर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करके उनसे मोटी रकम वसूल करते थे | जिसके बाद अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 420/476/468/471 ipc के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है | 
 
 आखिर क्या है पूरा मामला     
         
दरअसल विकासनगर क्षेत्र में चारधाम यात्रा हेतु अस्थाई चेकिंग सेंटर बनाया गया था जिसमे चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख़्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कोतवाली विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर बस स्टेण्ड, कटापत्थर बैरियर पर  दिनांक- 24/5/2024 को चारधाम यात्रियों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशनों के दस्तावेजों को TOURIST CARE UTTARAKHAND  App  से चैक किया गया । जिसके फलस्वरुप कुछ यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन पाये गये। जिस पर ट्रेवल एजेण्टों व फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के विरुद्ध कोतवाली  विकासनगर पर  भिन्न भिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये थे । आपको बता दें कि अभियुक्तों के पास से 01 लैपटॉप एचपी कंपनी और 01 मोबाइल फोन विवो कंपनी
का बरामद हुआ है | 
 
अपराध का तरीका
 
-अभियुक्तों द्वारा गुजरात के 27 यात्रियों को चारधाम यात्रा का व भीलवाड़ा राजस्थान के 22 यात्रियो को बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब की यात्रा का उत्तराखंड टूरिस्ट डेवलपमेंट बोर्ड साइट से फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर एक ही क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर CUT COPY PASTE के जरिए फर्जी क्यूआर code डाल कर रजिस्ट्शन स्लिप दी गई व रजिस्ट्रेशन स्लीप में यात्रा की फर्जी दिनांक अंकित की गई जिसे यात्रियों द्वारा रजिस्ट्शन स्लीप को असली मान कर यात्रा शुरू की गई।
 
अभियुक्तों की पहचान 
 
01- ऋषभ गुलाटी पुत्र  विनय गुलाटी उम्र 29 वर्ष निवासी भैरो मन्दिर कॉलोनी कनखल हरिद्वार।( गंगा टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी हरिद्वार)
संबंधित मु0अ0स0 177/24 धारा 420,467,468,471 आईपीसी 
 
02-आशुतोष पुत्र नत्थु राम निवासी कनखल, हरिद्वार उम्र 36 वर्ष 
 
03-भुपेश शर्मा पुत्र बलराम शर्मा निवासी भारतमाता पुरम भुपतवाला, हरिद्वार उम्र- 47 वर्ष 
 
04- नीरज कुमार पुत्र श्री रोशन लाल तनेजा निवासी मुख्य गली भुपतवाला,, हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
( उपरोक्त तीनों संचालक/ एजेंट पूर्णा ट्रैवल एजेंसी हरिद्बार)
 
 
Exit mobile version