एजेंसी। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मादक पदार्थ एलएसडी या लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड स्टांप और हशीश तेल की तस्करी में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नापाक गतिविधियों के लिए डार्कनेट का इस्तेमाल कर रहे थे। डार्कनेट का इस्तेमाल नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए किया जाता है। कुछ समय पहले जर्मनी से आए 10 एलएसडी स्टांप वाले एक कूरियर को एनसीबी ने रोका था। मामले की जांच के दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की गई।
इसी दौरान आरोपितों की गिरफ्तारी हुई। 326 एलएसडी स्टांप और आठ ग्राम हशीश तेल बरामद किया गया। एलएसडी मादक पदार्थ है। कागज के छोटे वर्गों (ब्लाट) पर इसकी परत लगाई जाती है जिसे चाटा या निगला जा सकता है। इसके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
Related posts:
वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने वर्ष 2023-24 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट सदन में किया पेश
विद्यार्थियों से कहा कि किताबी ज्ञान तक सीमित ना रहें विद्यार्थी - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत को मिला, वर्ष 2022 का उत्तराखंड शौर्य सम्मान
प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में बोले CM धामी: मीडिया लोकतंत्र की रीढ़, पत्रकारों के लिए नई योजनाए...
सीएस ने दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य सचिव कार्यालय में की विशेष व्यवस्था
(Visited 894 times, 1 visits today)