Site icon The Mountain People

सिलक्यारा में 40 जिंदगियों को बचाने की जंग जारी, अब तक 21 मीटर तक की जा चुकी है ड्रिल

यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर के तहत निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन लगातार जुटा हुआ है और अब तक मजदूर तक पहुंचाने के लिए 21 मीटर तक ड्रिल की जा चुकी है। यही नहीं चार पाइप भी जोड़े जा चुके हैं। बता दें कि दीपावली से पहले सिलक्यारा के पास टनल में भूस्खलन की वजह से निर्माण कार्य में जुटे 40 मजदूर टनल के अंदर ही फंस गए थे। ऐसे में मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए शासन प्रशासन लगातार जुटा हुआ है।  खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी समय-समय पर अधिकारियों से मजदूरों की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें – त्यौहारी सीजन को देखते हुए भाजपा के एसटी-एससी सम्मेलन स्थगित

Exit mobile version