Site icon The Mountain People

टनल हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने की कांग्रेस ने उठाई मांग

उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे पर राज्य में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इस मामले की राष्ट्रपति से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की| इस दौरान उन्होने बताया कि वह खुद घटना स्थल पर गए थे| इस दौरान उन्होने पाया कि कंपनी की ओर से गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयास- सीएम धामी 

साथ ही सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं |उन्होने कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की सरकार से मांग की है| बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था | इस कमेटी ने स्थलीय निरीक्षण कर पाया कि कंपनी की लापरवाही और खराब गुणवत्ता हादसे की बड़ी वजह है| वहीं कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच की रिपोर्ट आने तक टनल में निर्माण कार्यों को रोकने की मांग की है।

 

 

 

 

Exit mobile version