सीबीआई द्वारा तलब करने के बात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीबीआई के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है। दरअसल 2016 के चर्चित स्टिंग प्रकरण मामले में सीबीआई ने 27 अक्टूबर को हरीश रावत को नोटिस सौंपते हुए आज वॉइस कॉल सैंपल और पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय तलब किया था। लेकिन हरीश रावत ने सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के चलते सीबीआई के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व हरीश रावत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें उन्हें कमर में कई चोटें आई है।
यह भी पढ़ें –राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा पर बीजेपी का कटाक्ष