Site icon The Mountain People

ज्वैलरी शॉप से सोने के जेवर चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

देहरादून के धामावाला स्थित ज्वैलरी शॉप पर खरीदारी के बहाने गहने चुराकर फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, दो नवंबर को अनिल कुमार वर्मा ने शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि धामावाला में उनकी अलकनंदा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वारदात के दिन दोपहर करीब दो बजे दो लोग उनके यहां आए।
 
यह भी पढ़ें- पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति 
 
उस समय दुकान पर कोई ग्राहक नहीं था। इन दोनों ने पहले सोने के जेवर देखे मगर दोनों को सोने के गहने पसंद नहीं आए, जिसके बाद ये लोग चांदी के जेवर देखने लगे। उसी समय दुकान पर तीन-चार और ग्राहक आ गए जिसके बाद दुकान संचालक उनको भी गहने दिखाने लगा। दुकान संचालक का आरोप है कि इस दौरान दोनों युवक मौके का फायदा उठाकर सोने की दो चेन और दो जोड़ी पाजेब उठाकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान असलम खान और जिशान हैदर के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूर्व में मोदीनगर में भी एक ज्वैलरी शॉप में इसी तरह से चोरी की थी। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 
 
 
Exit mobile version