Site icon The Mountain People

चंदन के पेड़ की तस्करी के मामले में वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के रामनगर में फॉरेस्ट डिवीजन के अंदर चंदन के पेड़ को तस्करों के काट ले जाने के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिए है। वन विभाग के कार्यालय से चोरी से पेड़ काटे जाने की खबर आग की तरह फैल गई| जिसके बाद प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इसका संज्ञान लेते हुए सीधे तौर पर कहा कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जिनको अपने कर्तव्य की चिंता नहीं है।
 
यह भी पढ़ें – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे डीएम और एसपी
आपको बता दें कि उत्तराखंड के रामनगर में रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के कंपाउंड से एक 10 साल से ज्यादा पुराने चंदन के पेड़ को वन तस्कर काट कर ले गए थे और पूरा महकमा सोता रहा। खास बात ये है कि पेड़ काटे जाने की जानकारी वन विभाग के चीफ सहित किसी भी आला अधिकारियों को नहीं है जब मीडिया के माध्यम से ये खबर प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल को मिली तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि वन महकमे का काम जंगलों की सुरक्षा करना है जब अधिकारी अपने घर को ही सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं तो जंगल को कैसे सुरक्षित रखेंगे।
Exit mobile version