उत्तराखंड देशका पहला राज्य हैं जहां अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों से बात करने के लिए संवाद कार्यक्रम स्थापित किया। सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने सीएम कैंप कार्यालय में पूर्व सैनिकों से भेट कर अग्निपथ योजना के विषय में चर्चा की।
सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। फौज में जाकर देश रक्षा करना यहां के युवाओं का पहला सपना है। केंद्र सरकार ने युवाओं के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखने हुए अग्निपथ योजना की शुरूआत की गई है। जिसका उत्तराखंड के अधिकांश युवाओं ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा क बड़े होने के नाते हमारा से पहला कर्तव्य है कि हम अपने युवा भविष्य को गुमराह होने से बचाये व उन्हें अग्निपथ योजना से सम्बन्धित सही जानकारी उपलब्ध करवाये।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कि गृह मंत्रालय की अग्निपथ योजना देश हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है। अग्निपथ में सलेक्ट होकर युवा अग्निवीर बनकर चार साल सेना में काम कर अपने शौर्य को पराक्रम दिखायेगा और 4 साल बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को भारतीय सेना में नियमित भी किया जायेगा। इसके अलावा 75 प्रतिशत अग्निवीरों के सेना से रिटार्यमेंट के बाद उनके लिए अर्धसैन्य बल, पुलिस बलों व अन्य विभागों में नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जायेगी। इसके साथ ही सेना से रिटायर होने के बाद उनके पास अपनी एक धनराशि भी जमा होगी। जिससे वो अपना खुद का कोई व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।
उत्तराखंड के विकास के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। आज के संवाद कार्यक्रम से जो भी सुझाव निकलेंगे उनपर राज्य स्तर पर बातचीत कर राज्य सरकार अग्निवीरों के हितों पर कार्यवाही करेगी। साथ ही केंद्र स्तर से सम्बंधित सुझावों को राज्य सरकार ,केंद्र सरकार व रक्षा मंत्रालय को भी प्रेषित करेगी।
सीएम धामी ने संवाद कार्यक्रम में अग्निपथ योजना के संबंध में पूर्व सैनिकों से की चर्चा
BREAKING NEWS- राज्य कैबिनेट की बैठक शुरू, सीएम धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित हुई बैठक
जी-20 समिट के दौरान संयुक्त घोषणापत्र पर आम सहमति बनना भारतीय कूटनीति की बड़ी जीत- आनंद महिंद्रा
सीएम धामी की अपील पर ग्रामीणों ने सांकेतिक जल समाधि को किया स्थगित
केन्द्र पोषित योजनाओं की निगरानी के लिए, शासन स्तर पर बनायी जाएगी मॉनिटरिंग सेल- CM धामी
उत्तराखंड: यमुनोत्री नेशनल हाईवे, खाई मे गिरी बस, 22 यात्रियों की मौत और 6 गंभीर रूप से घायल
(Visited 10 times, 1 visits today)