CM धामी ने 45 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान

 

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इनमें गृह विभाग के 11 लैब असिस्टेंट और प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शामिल हैं।

“नई शुरुआत, नई जिम्मेदारी”

मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आज का दिन आपके जीवन की एक नई शुरुआत है।” उन्होंने सभी से अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी और समर्पण से काम करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि “2047 तक विकसित भारत” के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी को अपने हिस्से का योगदान देना होगा।

“भर्तियों में पारदर्शिता से युवाओं का विश्वास मजबूत”

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में उत्तराखंड सरकार ने 19,000 से अधिक सरकारी पदों पर नियुक्तियां की हैं। उन्होंने सख्त नकल विरोधी कानून का उल्लेख करते हुए कहा कि अब भर्तियां पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से हो रही हैं।

“रजत जयंती वर्ष में विकास के नए आयाम”

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। सरकार आने वाले 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए हर नागरिक का योगदान अहम होगा।

(Visited 2,238 times, 1 visits today)