हैदराबाद में दो ISIS संदिग्ध गिरफ्तार, बम धमाके की थी साजिश

 

 

 

TMP: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से घबराए आतंक के सरगना अब भारत में नए हमलों की साजिश रचने लगे हैं। इसी कड़ी में हैदराबाद पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर देश में बम धमाकों की तैयारी करने का आरोप है।

सऊदी अरब से जुड़ा ISIS कनेक्शन
पुलिस की जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी—29 वर्षीय सुराज उर्फ रहमान और 28 वर्षीय सईद समीर—आतंकी संगठन ISIS के सऊदी अरब स्थित नेटवर्क के संपर्क में थे। रहमान को सबसे पहले आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में उसने सईद समीर का नाम भी उजागर किया, जिसे बाद में हैदराबाद से पकड़ा गया।

बम बनाने की सामग्री बरामद
पुलिस को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। उनके घरों की तलाशी के दौरान अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर बरामद किया गया—जो बम बनाने में उपयोग किए जाते हैं। दोनों फिलहाल पुलिस की कड़ी निगरानी में हैं और जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

ज्योति मल्होत्रा समेत 6 खुफिया एजेंट पहले ही गिरफ्तार
इससे पहले देश के विभिन्न हिस्सों से 6 लोगों को ISIS से संबंध और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है, जिन पर भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप है। ज्योति के खिलाफ आरोप है कि वह आतंकी नेटवर्क के खुफिया एजेंट्स के सीधे संपर्क में थीं।

सभी राज्यों की पुलिस अलर्ट पर
इस घटनाक्रम के बाद केंद्र सरकार ने सतर्कता और बढ़ा दी है। देशभर के राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। खुफिया एजेंसियों को भी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है।

(Visited 139 times, 139 visits today)