Site icon The Mountain People

पोस्टर पर फोटो लगाने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की हुई फजीहत, मिल रही चारों ओर से फटकार 

किच्छा विधानसभा में पोस्टर में फोटो लगाने को लेकर भाजपा के विधायक और पूर्व विधायकों के बीच विवाद छिड़ गया है।   दरअसल भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर नैनीताल और उधम सिंह नगर क्षेत्र में होर्डिंग और बैनरों के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही थी। ऐसे में बिना इजाजत के पोस्टर में बीजेपी के तमाम नेताओं की फोटों लगाकर उनके हवाले से भी पोस्टर में जन्मदिन की शुभकामनाएं लिखी गई थी जिसका सभी ने विरोध किया है। नैनीताल के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता प्रदीप बिष्ट ने राजेश शुक्ला के द्वारा पोस्टर में अपनी फोटो लगाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई गई है। यही नहीं मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने भी अपनी फोटो का बिना इजाजत लिए इस्तेमाल किए जाने को लेकर माफी मांगने की बात कही है। यही नहीं नेताओं ने राजेश शुक्ला को बिना अनुमति व जानकारी के फोटो का उपयोग न करने तक की हिदायत दे डाली है।

यह भी पढ़ें – खिलाड़ी अपनी कुशल खेल प्रतिभा के बल पर देवभूमि का नाम करेंगे रोशन : मुख्यमंत्री धामी

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज हुआ हैक, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप 

Exit mobile version