Site icon The Mountain People

इसराइली सेना ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने के लिए 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम 

इसराइल- हमास के बीच जंग पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने का ऐलान करते हुए हमले तेज कर दिए हैं| इजरायली सेना आईडीएफ ने गाजा के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है आईडीएफ ने शुक्रवार को गाजा के आम लोगों से कहा है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए गाजा के दक्षिणी हिस्से में चले जाए| इसराइल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने के निर्देश दिए हैं| जिसके बाद वहां अफ़रा तफरी का माहौल है| संयुक्त राष्ट्र में भी कहा है कि इतने बड़े पैमाने पर 11 लाख लोगों के दक्षिणी गाजा जाने से बेहद गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है|

हमास ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है गाजा के लोगों को

इजरायली सेना ने गाजा के लोगों के नाम एक बयान जारी करते हुए कहा “आप शहर में दोबारा तभी वापस आएंगे, जब अगला बयान जारी कर आपको शहर में आने की अनुमति दी जाएगी| हमास के आतंकी गाजा शहर के घरों में बनी सुरंग और गाजा के निर्दोष लोगों के घरों के अंदर छिपे हुए हैं| आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गाजा शहर के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं ।और अपने परिवार को हमास के उन आतंकियों से दूर रखे, जो आपको ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं|

इस्लामिक देशों से घिरा है इसराइल

दरअसल जब से इसराइल का गठन हुआ है तभी से उसके पड़ोसी देशों के साथ उसका तनाव बना हुआ है| कई बार आमना सामना भी हुआ और हर बार इजरायल की जीत हुई| आपको बता दें कि इजरायल के ज्यादातर पड़ोसी देश इस्लामिक है| इसके बावजूद भी इसराइल युद्ध में दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब देना अच्छी तरह जनता है 

 
Exit mobile version