Site icon The Mountain People

CM धामी ने अपने  जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बेसहारा और निर्धन बच्चों के साथ मिलकर काटा केक

आज सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने  जन्मदिन की पूर्व संध्या पर  बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में  गए | जहां उन्होंने बेसहारा और निर्धन बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को उपहार देकर उनके साथ कुछ समय बिताया। यही नहीं उन्होंने बच्चों के साथ बैठ कर भोजन किया साथ ही अपने हाथों से उन बच्चों को भोजन भी कराया। इस अवसर पर बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई। 
 
 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से लौटने के बाद बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंचकर उनके साथ मिलकर केक काटा | इस  मौके पर उन्होंने  सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें। उन्होंने कहा कि  जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उसके लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े।  जब हम किसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, लीडर की भूमिका में कार्य करें। इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 
 
 
Exit mobile version