Site icon The Mountain People

हरक के आरोप का भाजपा ने दिया जवाब, छापेमारी की कार्रवाई से BJP का कुछ लेना देना नहीं

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। जहां हरक सिंह रावत कह रहे हैं की भाजपा ने बदले की भावना के साथ छापेमार कार्रवाई कराई है। तो वहीं भाजपा का साफ तौर पर कहना है कि छापेमारी की कार्रवाई से भाजपा का कुछ भी लेना देना नहीं है।
 
कुछ गलत नहीं किया तो कांग्रेस को सहयोग करना चाहिए
 
भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों के जवाब में पलटवार किया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, कांग्रेस नेताओं को हर मामले में जांच पर सवाल उठाने की आदत पड़ गई है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई शिकायत मिली होगी, उसी के आधार पर जांच की जा रही होगी। हालांकि चौहान ने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि यदि विजिलेंस या पुलिस किसी मामले की जांच कर रही है तो उसमें सहयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश या राज्य में जब भी कोई जांच होती है तो कांग्रेस उस पर सवाल खड़े कर देती है। कांग्रेस को बिना सोचे-समझे सवाल उठाने की बजाए जांच में सहयोग करना चाहिए। चौहान ने कहा कि यदि कांग्रेस और उसके नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया तो उन्हें किस बात का डर। यदि कांग्रेस और उसके नेता सही हैं तो उन्हें जांच का सामना करना चाहिए।
Exit mobile version