Site icon The Mountain People

प्रधानमंत्री की मन की बात देश की आवाज बन चुकी है:-रेखा आर्या 

आज प्रेमनगर काँवली मंडल में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 104 वें संस्करण कार्यकर्ताओं के साथ सुना!  कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 9 साल पहले 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा विजयादशमी से शुरू किया गया, मन की बात का यह ऐतिहासिक सफर  बात का सबूत है माननीय नरेंद्र मोदी  और देश की जनता के बीच कितना मजबूत जुड़ाव और लगाव का है 

देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी के मन की बात वह नवाचार है जो मोदी से पहले विश्व में किसी और ने नही किया था! माननीय प्रधानमंत्री ने अपने देशवासियों से अपने मन की बात करने के लिए रेडियो को माध्यम बनाया जो अपने आप में एक बेहतर प्रयोग है  |  जिसमें उन्होंने  स्वामी विवेकानंद  से लेकर वीर सावरकर के त्याग और बलिदान की प्रेरक कहानियां, वैश्विक नेताओं से लेकर सुदूर हमारी सीमाओं की रक्षा में तैनात वीर सैनिकों तक से वार्तालाप, स्कूल के बच्चों से लेकर अन्तरिक्ष वैज्ञानिको के मन को छूने वाली बात शामिल  हैं!

Exit mobile version