Site icon The Mountain People

जोशीमठ के पास हेलंग में एक बिल्डिंग ढहने से एक की मौत

उत्तराखंड भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ के पास हेलंग में एक बिल्डिंग ढहने की घटना सामने आई है। बिल्डिंग में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।  आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में कई लोग फंसे थे। जिनमें से तीन लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है जबकि अभी भी कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

हादसा मंगलवार देर शाम बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। जो इमारत गिरी उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे।

जिले के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवींद्र नेगी ने बताया कि बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि एसडीआरएफ के जवान इमारत में फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कथित तौर पर इमारत के अंदर चार लोगों के फंसे होने की आशंका है लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

 

Exit mobile version