जेएनएन। शुक्रवार 11 अगस्त को सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ रिलीज होते ही सनी के फैन्स का इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई, तगड़ी एडवांस बुकिंग के कारण सुबह से ही सिनेमा घरों के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन देखने को मिली। मॉर्निंग शोज में 45 प्रतिशत से अधिक सीटों पर ऑक्यूपेंसी रही। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से दोगुनी कमाई की है।
‘गदर 2’ में सनी देओल का छाया जादू
भारतीय सिनेमा के इतिहास में 22 साल पहले आइकॉनिक फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की यादों को समेटे लोग ‘गदर 2’ देखने पहुंचे। फिल्म में सनी देओल का वही पुराना एक्शन सीन देख लोग हूटिंग करने से खुद को रोक नहीं पाए। फिल्म को लेकर गदर 2 की दीवानगी तब भी थी, अब भी है। ‘गदर 2’ ने इतने करोड़ की ओपनिंग ली है, जो ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीद से भी परे है।
पहले दिन की कमाई 35 करोड़ पार
शुक्रवार को ‘गदर 2’ के साथ अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी रिलीज हुई। इसके बावजूद सनी पाजी की फिल्म चट्टान की तरह खड़ी रही। शुरूआती अनुमान के अनुसार, पहले दिन गदर 2 ने 40 करोड़ तक की कमाई की है।