Site icon The Mountain People

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में  ठंड बढ़ने के साथ ही मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण उत्तराखंड में आगामी 21 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक कुछ जिलों में मौसम खराब रहने की  संभावना है। 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आने वाली  21 और 22 जनवरी को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, उत्तरकाशी ,चमोली जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि आगामी 24 जनवरी को  कई स्थानों पर  बारिश, बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गयी है।

कई  जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

 मौसम विभाग ने 24 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट  जारी किया है । जिसके मुताबिक आगामी  24 जनवरी को उत्तराखंड के 07 जिलों देहरादून, रुद्रप्रयाग , नैनीताल ,टिहरी, उधम सिंह नगर , हरिद्वार और बागेश्वर  में बारिश और बर्फबारी हो सकती  है। इससे इतर अगर मैदानी इलाकों की बात करे तो कई स्थानों पर आंधी और ओलावृष्टि के साथ भारी बरसात की भी संभावना जताई गयी  है।  जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गयी  है।

Exit mobile version