Site icon The Mountain People

परिवहन विभाग में आठ पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

उत्तराखंड परिवहन विभाग में बेरोजगार युवाओं के लिए संभागीय निरीक्षक के आठ पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसकी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग के मुताबिक, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के इन आठ पदों के लिए यह भर्ती होनी है। इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वो ही युवा आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं की परीक्षा साइंस से पास की हो। और उनके पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग का तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। आवेदक 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी आपको दिखाई देने लगेगा।

अनुवादक के पदों पर भी भर्ती
महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में ट्रांसलेटर के दो पदों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती निकली । इन पदों के लिए 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं। केवल वो ही युवा आवेदन कर सकते हैं, जो अंग्रेजी, हिंदी विषयों के साथ ग्रेजुएट हों। उनके पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। हिंदी व अंग्रेजी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

Exit mobile version