Site icon The Mountain People

चम्पावत उपचुनाव के दृष्टिगत, डीएम व पुलिस अधीक्षक ने किया पोलिंग बुथों का निरीक्षण

आगामी 31 मई को चंपावत विधानसभा में उपचुनाव को लेकर मतदान होना है। जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पोलिंग बूथों और चेक पोस्टों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा में 31 मई को उप चुनाव सम्पन्न होने हैं। जिसको देखते हुए आज जिलाधिकारी चम्पावत नरेंद्र सिंह भंडारी और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा द्वारा पोलिंग बूथों और चेक पोस्ट की तैयारियों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन के हिसाब से व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी गयी हैं। ताकि मतदान करते समय मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

स्थैतिक निगरानी टीम को दिए निर्देश

उन्होंने टीम प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उप चुनाव अपने अंतिम चरण में आ चुका है इसलिए सभी को मिलकर बड़ी ही सतर्कता के साथ काम करना होगा। हर वाहन की अच्छे से चेकिंग और हर आने जाने वाले छोटे बड़े वाहन पर नजर रखनी होगी। ताकि उपचुनाव स्वतन्त्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तौर सम्पन्न हो सके।

Exit mobile version