Site icon The Mountain People

तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को कुचला, बच्ची की मौके पर मौत

उत्तराखंड के पौड़ी नगर के पास नेशनल हाईवे 534 पर बुद्धा पार्क के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को कुचला। हादसे में मासूम बच्ची की हुई मौत। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार।


आज दुग्गड्डा -कोटद्वार की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था। तभी रास्ते में बुद्धा पार्क के पास एक 12 साल की बच्ची को कुचल कर निकल गया। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे के बाद बच्ची को सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।


सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगो से पूछताछ की। वही सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भागने की फिराक में था तभी स्थानीय लोगों ने उससे पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
बच्ची की पहचान अनिशा उम्र 12 साल निवासी ग्रास्टनगंज के रूप में हुई है। बच्ची की मौत से पूरा परिवार शोक में है।

Exit mobile version