Site icon The Mountain People

वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विधानसभा स्पीकर से की मुलाकात, दोनों के बीच बजट सत्र को लेकर हुई बातचीत

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण से उनके यमुना कॉलोनी आवास पर शिष्टाचार भेंट की| जिसमे दोनों के बीच आगामी बजट सत्र को लेकर बातचीत हुई|

आज वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और विधानसभा स्पीकर रीतू खंडूड़ी भूषण से मुलाकात की । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और वित्त मंत्री के बीच राज्य की पांचवी विधानसभा के बजट सत्र एवं उसकी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई| इसके अलावा प्रदेश के विकास से संबंधित कई विषयों पर भी बातचीत हुई|

विधानसभा पर भी है फोकस

विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूड़ी भूषण वर्तमान में कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक भी हैं। जिसके चलते उन्होंने शहरी विकास मंत्री के सामने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की।
विधानसभा स्पीकर ने कोटद्वार नगर निगम को स्वच्छ एवं सुविधा युक्त बनाने के लिए भविष्य की योजनाओं को भी शहरी विकास मंत्री के सामने स्पष्टता से रखा।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बातचीत का क्या असर होता है ? क्या भविष्य में इन योजनाओं पर सरकार काम करेगी या ये सभी योजनाएं स्वप्न बनाकर कोटद्वार की जनता को लुभाने के काम आएंगी।

Exit mobile version