Site icon The Mountain People

गंगोत्री, यमनोत्री के आज खुले कपाट, उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की हुई शुरुआत

आज 3 मई अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर वहाँ मौजूद रहे।


मंगलवार को उत्तराखंड में गंगोत्री, यमनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर सीएम धामी अपनी पत्नी सहित गंगोत्री धाम में पहली पूजा में शामिल हुए। सीएम धामी न पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की। उन्होंने गंगोत्री में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  “आज से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरुआत हो रही है, मैं सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड देवभूमि आगमन पर स्वागत करता हूं। ये यात्रा ऐतिहासिक हो, सबकी यात्रा सरल व सुगम हो, सब के मंगल की कामना करता हूं। हमारी सरकार सुगम एवं सुरक्षित चार धाम यात्रा हेतु वचनबद्ध है।”


मुख्यमंत्री ने फोन के माध्यम से यमुनोत्री धाम के मुख्य पुजारियों एवं वहां उपस्थित समस्त श्रद्धालुजनों को अक्षय तृतीया एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Exit mobile version