Site icon The Mountain People

3 मई को उत्तराखंड आएंगे सीएम योगी -डॉ0 धन सिंह रावत

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आगामी 3 मई को यमकेश्वर ब्लॉक में प्रस्तावित दौरे से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने क्षेत्र में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के विथ्यानी पहुंचकर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर शौचालय, पेयजल, विधुत, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था करने को कहा साथ ही कार्यक्रम के दौरान लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए वैकल्पिक रास्ते बनाने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम भव्य और आकर्षक होने के साथ ही उसमें अथितियों के बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।।डॉ रावत ने महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय विथ्यानी में छात्र-छात्रों से मुलाकात कर उनसे पठन-पाठन की जानकारी ली। इस दौरान डॉ रावत ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचुर पहुंचकर उनकी मां से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ के परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण कोटद्वार को प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को महाविद्यालय तक जाने वाले मार्ग का सुधारीकरण, शौचालयों की व्यवस्था बनाने को कहा।

Exit mobile version