Site icon The Mountain People

माँ ने नहीं दी साईकिल, बेटी ने लगायी फाँसी

थाना रायपुर क्षेत्र में मां के साईकिल न दिलाने से नाराज़ होकर एक लड़की ने फांसी लगाई।शव को अग्रिम जांच के लिए कोरनेशन अस्पताल भेजा गया है। देहरादून के कृष्णा एन्क्लेव, मयूर विहार में गुरुवार को एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक कमरा जोकि अंदर से बंद था उसका दरवाजा तुड़वाया गया । दरवाजा तोड़ने पर पुलिस टीम ने कमरे में जाकर देखा कि एक युवती उम्र करीब 23 वर्ष जिसका नाम वंदना उर्फ रीना पुत्री राय सिंह राणा, निवासी कृष्णा एन्क्लेव, मयूर विहार ,थाना रायपुर द्वारा पंखे पर चादर से फांसी लगाकर लटकी हुई है। मौके पर पहुँची 108 की चिकित्सक टीम ने लड़की का चेकअप कर उसे मृत घोषित किया। परिजनों के सामने शव को उतार कर आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज गया है।
साईकिल नही मिलने पर लगाई फाँसी पुलिस के अनुसार वंदना उर्फ रीना ने आत्महत्या से पहले अपनी मां से अपने लिए साईकिल मांगी थी। लेकिन वंदना की माँ मीना राणा के मना करने से वंदना उर्फ रीना बहुत गुस्सा हुई और आवेश में आकर 09:30 बजे अपना कमरा अंदर से बंद कर दिया और कमरे में जाकर फांसी लगा दी। सुबह घर वालो ने देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Exit mobile version