Site icon The Mountain People

मां पूर्णागिरी मंदिर निर्माण कार्य का CM धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण, काम में गुणवत्ता व समयबद्धता पर सख्त 

 

 

 

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा स्थित नगला तराई में निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग 254 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस मंदिर प्रोजेक्ट की प्रगति पर संतोष जताते हुए उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मंदिर में जल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, तथा कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “प्रदेश में विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई कार्यदायी संस्था या ठेकेदार अपेक्षित स्तर का कार्य नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

इसके बाद मुख्यमंत्री लोहिया हेड कैम्प कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया

इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा, काशीपुर के मेयर दीपक बाली, अनिल कपूर डब्बू, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा भी मौजूद रहे।

Exit mobile version