ऑपरेशन सिंदूर : भारत ने POK में 100 आतंकियों को किया ढेर, पाकिस्तान को चेतावनी – सीजफायर तोड़ा तो मिलेगा करारा जवाब

photo-ANI

 

 

 

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने 11 मई को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया को यह साफ संकेत दे दिया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा। सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” की पूरी जानकारी साझा करते हुए बताया कि किस तरह POK और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एक निर्णायक कार्रवाई की गई है।

सेना का दो टूक संदेश:

भारतीय सेना ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने आज रात भी सीजफायर का उल्लंघन किया, तो उसे तगड़ा और निर्णायक जवाब मिलेगा। सेना के अधिकारियों ने कहा, “हमने पहले भी जवाब दिया है, आगे भी पीछे नहीं हटेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर में बड़ी कामयाबी:

भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत—

  • पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह किया गया।

  • 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया।

  • पाकिस्तानी सेना के 30-40 जवान भी इस ऑपरेशन में ढेर हुए।

  • लाहौर में राडार सिस्टम को खत्म कर दिया गया।

  • तीन बड़े आतंकी कमांडर – मुदस्सर खास, हाफिज जमील और युसुफ अजहर – को भी मौत के घाट उतार दिया गया।

  • पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी इस हमले में निशाना बनाया गया।

सीजफायर बना मज़ाक:

गौरतलब है कि 10 मई की शाम 5 बजे से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ था, जिसका ऐलान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने किया था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में इसका उल्लंघन कर दिया। हालांकि, भारतीय सेना की त्वरित प्रतिक्रिया के बाद स्थिति नियंत्रण में लाई गई।

सेना का स्पष्ट रुख:

सेना ने साफ कहा है – “अब हर उल्लंघन का मिलेगा जवाब। आतंकी और उनके सरपरस्त – दोनों निशाने पर हैं।”

(Visited 1,258 times, 1 visits today)