Site icon The Mountain People

उत्तराखंड: प्रेम विवाह के 9 माह बाद संदिग्ध हालात में युवती की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

 

 

 

 

 गोपेश्वर: चमोली जिले की निजमुला घाटी के पाणा गांव में नौ माह पहले प्रेम विवाह करने वाली 21 वर्षीय कविता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है। शनिवार को उसका शव भनाली तोक के जंगल में पाया गया, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया।

कविता ने नौ महीने पहले गांव के ही युवक राकेश से प्रेम विवाह किया था, लेकिन अब उसका शव जंगल में मिलने से मायके वालों ने पूरे मामले को हत्या बताते हुए जमकर हंगामा किया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को करीब एक घंटे तक रोके रखा गया। मायका पक्ष का आरोप है कि कविता को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और अब उसे मारकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

फांसी या हत्या?—मौत बनी रहस्य

राजस्व पुलिस को ससुराल पक्ष ने यह जानकारी दी थी कि कविता ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली, लेकिन शव जिस स्थान पर मिला, वह कथित सुसाइड स्थल से 30 मीटर दूर था। सुसाइड के लिए इस्तेमाल हुआ ‘परांदा’ (बालों में बांधने वाला) भी संदिग्ध माना गया है, और कविता के हाथों पर कट के निशान भी मिले हैं, जिससे मामला और उलझ गया है।

राजस्व पुलिस ने शुरुआती जांच में ही इसे संदिग्ध मामला माना, लेकिन किसी पक्ष की ओर से तहरीर न मिलने के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। रविवार को कविता के परिजन गोपेश्वर पहुंचे और पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

तीन माह की गर्भवती थी कविता

कविता के पिता मखनलाल ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी तीन महीने की गर्भवती थी और उन्हें कुछ दिन पहले बताया गया था कि ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बेटी के पति राकेश और अन्य ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

सरकारी हस्तक्षेप के बाद शव को ले जाने दिया

हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचीं नायब तहसीलदार दीप्ति शिखा ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने दिया।

पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज, रेगुलर पुलिस को मिली जांच

देर शाम राजस्व पुलिस ने कविता के पति राकेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब केस की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है।

 

Exit mobile version