Site icon The Mountain People

मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश: तीन साल से अधिक समय से तैनात कर्मियों के होंगे तबादले, सड़कों को 15 दिन में करें गड्ढामुक्त

 

 

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने खासतौर पर उन सरकारी कर्मचारियों के तबादले की कार्रवाई जल्द शुरू करने को कहा, जो पिछले तीन वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलों में जनसेवाओं की स्थिति बेहतर बनाने, सड़कों की मरम्मत, पेयजल और विद्युत आपूर्ति को नियमित बनाए रखने, तथा जंगलों में लगने वाली आग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस उपाय सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जन शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए जनता दरबार, तहसील दिवस, क्षेत्र पंचायत बैठकें और बहुद्देश्यीय शिविरों का आयोजन ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से हो। उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियानों को भी निरंतर जारी रखने पर जोर दिया।

सड़कों की मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी 15 दिन के भीतर अपने जिलों की सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं। उन्होंने सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर मुख्य समस्याओं की पहचान कर संबंधित विभागों की टीम बनाकर समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्यमंत्री धामी ने खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग प्रक्रिया को भी जारी रखने और चारधाम यात्रा को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों से जुड़े जिलों में कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रहें।

ग्रीष्मकाल के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही। जरूरत पड़ने पर टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री की यह समीक्षा बैठक प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और जनसेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

 
Exit mobile version