Site icon The Mountain People

चमोली आपदा: CM धामी ने संभाला मोर्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के दिए निर्देश

 

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और चमोली आपदा के सर्च और रेस्क्यू अभियान का ताज़ा अपडेट लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सलामत 46 लोगों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाए, जबकि मृतकों के पार्थिव शरीर को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाए।

मिसिंग लोगों की तलाश तेज, हाई-टेक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुख्यमंत्री ने लापता चार लोगों की खोज में तेजी लाने के निर्देश दिए और रेस्क्यू टीमों को रडार और थर्मल इमेजिंग जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग करने को कहा। राहत कार्यों में सेना, ITBP, वायु सेना, SDRF, BRO, आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग और पूर्ति विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं।

बिजली-सड़क-संचार बहाली पर जोर

मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क और संचार कनेक्टिविटी तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पांच ब्लॉकों में बाधित विद्युत आपूर्ति को पुनः चालू कर दिया गया है और लोक निर्माण विभाग को सभी बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के आदेश दिए गए हैं।

मौसम अलर्ट: लोगों को सतर्क रहने की अपील

मुख्यमंत्री ने 3 मार्च को संभावित खराब मौसम को देखते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ति विभाग से ऐसे गांवों में पर्याप्त राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा, जो अब तक सड़क कनेक्टिविटी से नहीं जुड़ पाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version