देहरादून :उत्तराखंड के माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने, जोशीमठ में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर सहित सभी संसाधनों का उपयोग करने के निर्देश दिए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 32 लोग सुरक्षित निकाले गए
अब तक 32 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनमें से चार का इलाज आईटीबीपी अस्पताल में चल रहा है। बीआरओ और अन्य एजेंसियां स्नो कटर और भारी मशीनों की मदद से बर्फ हटाने में जुटी हैं।
हेलीपैड को जल्द सक्रिय करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने माणा स्थित हेलीपैड को प्राथमिकता से खोलने और घायलों को एम्स ऋषिकेश या अन्य अस्पतालों तक एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए। एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से राहत अभियान को गति दी जाएगी।
राज्य और केंद्र सरकार में समन्वय
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है और प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय से बातचीत जारी है। अगर अतिरिक्त एजेंसियों की जरूरत पड़ी, तो उनकी तुरंत सहायता ली जाएगी।
आपदा प्रबंधन को किया हाई अलर्ट
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन के लिए हाई अलर्ट पर रहने को कहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने आपदा के रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर प्रभावित व्यक्ति की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और सभी एजेंसियां युद्ध स्तर पर राहत कार्यों में लगी हुई हैं।