Site icon The Mountain People

संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा: सीएम धामी ने 261 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, नई योजनाओं का ऐलान

 

 

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 261 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान योजना 2024-25 के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के 24 मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार प्रदान किया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः ₹5100, ₹4100 और ₹3100 की धनराशि दी गई।

छात्रवृत्ति योजनाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के तहत 148 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वहीं, गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 89 बालिकाओं को वार्षिक ₹3012 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह योजना पहली बार उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के माध्यम से शुरू की गई है, जिससे संस्कृत शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं को आर्थिक सहयोग मिलेगा।

संस्कृत के संवर्धन के लिए बड़े कदम

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य में 13 संस्कृत ग्राम विकसित करने की योजना पर काम हो रहा है, जो संस्कृत भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सहायक होंगे। साथ ही, अखिल भारतीय शोध सम्मेलन, ज्योतिष सम्मेलन, वेद सम्मेलन, कवि सम्मेलन और संस्कृत कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

संस्कृत के पुनर्जागरण की दिशा में कदम

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्राचीन संस्कृति के पुनरोद्धार पर बल देते हुए कहा कि “संस्कृत, हमारी गौरवशाली विरासत की धरोहर है और इसे संरक्षित करना हमारा दायित्व है।” उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में स्थानीय स्तर पर लिए गए निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर भी मार्गदर्शन कर रहे हैं और प्रवासी उत्तराखंडी अपने राज्य की प्रगति पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

 

Exit mobile version