Site icon The Mountain People

नेशनल गेम्स में बास्केटबॉल का धमाका: पंजाब ने फिर लहराया परचम, तमिलनाडु की महिलाओं ने रचा इतिहास!

file photo

 

 

 

 

पुरुष वर्ग: पंजाब की बादशाहत बरकरार
38वें राष्ट्रीय खेलों में बास्केटबॉल 5×5 के मुकाबले छह दिनों तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के भगीरथी हॉल में खेले गए। फाइनल में पंजाब ने तमिलनाडु को 80-64 से हराकर लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं, दिल्ली ने सर्विसेज को 57-63 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

जीत के बाद पंजाब के खिलाड़ी ने कहा, “यह एक अविस्मरणीय क्षण है! उत्तराखंड में खेल सुविधाएं शानदार हैं, और हम चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स को सपोर्ट करें।”

महिला वर्ग: तमिलनाडु ने रचा नया इतिहास
महिला फाइनल में तमिलनाडु की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए केरल को 79-46 से हराकर पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। पिछली बार की गोल्ड मेडलिस्ट केरल को इस बार सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में कर्नाटक और पंजाब के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई, जिसमें कर्नाटक ने महज 1 पॉइंट के अंतर (76-77) से जीत दर्ज कर कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया।

तमिलनाडु की खिलाड़ी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह अनुभव अविश्वसनीय रहा! भारत में सभी परिवारों को खेलों को प्रोत्साहित करना चाहिए।”

अब बारी 3×3 बास्केटबॉल की!
5×5 मुकाबलों के धमाकेदार समापन के साथ अब 3×3 बास्केटबॉल के पूल मुकाबले शुरू हो चुके हैं। आने वाले दिनों में रोमांच अपने चरम पर होगा!

Exit mobile version