Site icon The Mountain People

हाउस ऑफ हिमालया” को नई उड़ान: हर जिले से एक उत्पाद होगा ब्रांडेड, 3000 महिलाओं को मिला संबल!

 

 

देहरादून : उत्तराखंड के “हाउस ऑफ हिमालया” ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कवायद शुरू हो गई है! मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक जिले से एक विशेष स्थानीय उत्पाद को इस अंब्रेला ब्रांड के तहत मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए भेजें।

इसके साथ ही सहकारिता विभाग को वाइब्रेंट विलेज, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उत्पादकों से उत्पादों की खरीद की कार्ययोजना पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में बनने वाले पिरूल आधारित उत्पादों और जनजातीय उत्पादों को भी इस ब्रांड के तहत बढ़ावा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि अभी तक 3000 महिलाएं “हाउस ऑफ हिमालया” से जुड़ चुकी हैं, जिनके उत्पादों की सीधी खरीद इस ब्रांड द्वारा की जा रही है। मुख्य सचिव ने इन महिलाओं की आय में हुए बदलाव का आकलन करने के भी निर्देश दिए हैं।

इस अहम बैठक में सचिव श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव श्री मनुज गोयल समेत हाउस ऑफ हिमालया के निदेशक मंडल और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अब “हाउस ऑफ हिमालया” न सिर्फ उत्तराखंड की पहचान बनेगा, बल्कि स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में नई पहचान भी दिलाएगा!

 
Exit mobile version