देहरादून: 38वें नेशनल गेम्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी शानदार रणनीति और जुझारू खेल से सबका दिल जीत लिया। देहरादून के परेड ग्राउंड में हुई जबरदस्त स्पर्धाओं में पुरुषों और महिलाओं की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की।
महिलाओं के ग्रुप बी में मेज़बान उत्तराखंड ने गुजरात को 3-2 से हराकर रोमांचक मुकाबला जीत लिया, जबकि पुरुषों के ग्रुप बी में राजस्थान ने अरुणाचल प्रदेश को 4-1 से हराया। दूसरे सत्र में सर्विसेज टीम ने कर्नाटक को 3-2 से चौंका दिया, जबकि हरियाणा ने महिलाओं के ग्रुप ए में असम को 4-1 से धूल चटाई।
उत्तराखंड ने दिन की अपनी दूसरी जीत भी दर्ज की, जब उन्होंने कर्नाटक को 3-2 से हराया। इन रोमांचक मुकाबलों ने टूर्नामेंट में और अधिक रंग भर दिए हैं, और अब सभी की नज़रें मेज़बान टीम पर हैं, जो अगले दौर में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद रखती है।