Site icon The Mountain People

देहरादून में गणतंत्र दिवस का जश्न: एसजीआरआर विश्वविद्यालय में तिरंगा, परेड और देशभक्ति की गूंज

 

 

 

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में देशभक्ति का अनोखा संगम
देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) और इसके अधीन संस्थानों में 76वें गणतंत्र दिवस का उत्सव पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री दरबार साहिब परिसर से लेकर विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज तक हर जगह देशभक्ति की गूंज सुनाई दी।

सुबह 9 बजे श्री दरबार साहिब में तिरंगा फहराया गया
गुरु दरबार साहिब परिसर में सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुबह 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और भारतीय संविधान के प्रति समर्पण बनाए रखने का आह्वान किया।

एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स की अनुशासित परेड ने बांधा समां
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स ने शानदार अनुशासित परेड का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। इस परेड में विश्वविद्यालय के 11 संघटक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और अपनी देशभक्ति का परिचय दिया।

कुलपति ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) कुमुद सकलानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड की सलामी ली। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति में योगदान देने वाले एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स, फैकल्टी सदस्यों और छात्र-छात्राओं की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सीनियर अंडर ऑफिसर यश गुसाईं, सीनियर अंडर ऑफिसर यश बरमोला, अंडर ऑफिसर सृष्टि बरमोला, अंडर ऑफिसर प्रियांशु पंवार, सार्जेंट श्रेया बिष्ट, और कैडेट सिद्धांत थापा को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

देशभक्ति गीतों से गूंजी श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की दीवारें
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां मेडिकल छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई।

संविधान के प्रति समर्पण का संदेश
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर ने संविधान निर्माताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

जश्न में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी और छात्र-छात्राएं
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. ललित कुमार वार्ष्णेय, डॉ. पुनीत ओहरी, डॉ. राजीव आचार्य, सभी संकायाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

 
Exit mobile version