Site icon The Mountain People

देहरादून की शूटिंग रेंज: राष्ट्रीय खेलों में ‘परफेक्ट शॉट’ की तैयारी, दिल्ली-भोपाल को देगी टक्कर

 

 

 

– उत्तराखंड की नई पहचान: ‘खेल भूमि’ बनने की ओर बढ़ा दून

देहरादून : 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बन रही अत्याधुनिक शूटिंग रेंज जल्द ही देश में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी शूटिंग रेंज के रूप में अपनी जगह बनाएगी। 160 टारगेट की क्षमता के साथ यह रेंज, शूटिंग स्पर्धाओं के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड को एक नई पहचान देने जा रही है।

दिल्ली-भोपाल के बराबर, और कुछ मायनों में आगे!

इस रेंज में 10 और 25 मीटर के लिए 60-60 टारगेट और 50 मीटर के लिए 40 टारगेट लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि 25 मीटर की रेंज की कुल क्षमता 65 टारगेट तक बढ़ाई जा सकती है, जो इसे दिल्ली की डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज से भी बेहतर बनाती है। भारतीय शूटिंग टीम के असिस्टेंट कोच अरुण सिंह ने बताया कि यहां पेरिस ओलंपिक में इस्तेमाल किए गए उच्च मानक वाले टारगेट लगाए जा रहे हैं, जो सौ प्रतिशत सटीक स्कोरिंग सुनिश्चित करेंगे।

देवभूमि बनेगी ‘खेल भूमि’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह शूटिंग रेंज न केवल हमारे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगी, बल्कि देवभूमि को ‘खेल भूमि’ के रूप में भी स्थापित करेगी।” राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अन्य खेलों में भी मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार कर रही है।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का हब बनेगा उत्तराखंड

देहरादून की शूटिंग रेंज अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। इस रेंज के निर्माण से उत्तराखंड में खेलों के प्रति रुचि और खिलाड़ियों के विकास को नई दिशा मिलेगी।

उत्तराखंड के खिलाड़ी करेंगे दुनिया में चमक

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार यह शूटिंग रेंज उत्तराखंड के खिलाड़ियों को न केवल बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी, बल्कि उन्हें वैश्विक मंच पर चमकने का मौका भी देगी।

 

 

Exit mobile version