Site icon The Mountain People

उत्तराखंड के 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में भरे जाएंगे 821 पद, स्क्रीनिंग परीक्षा से चुनेंगे बेहतरीन शिक्षक

photo- pxhere

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की भारी कमी दूर होने वाली है। राज्य के 189 सीबीएसई से संबद्ध इन स्कूलों में 821 शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि केवल सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक ही इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।

क्या है भर्ती का पूरा मामला?
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवक्ता के 552 और सहायक अध्यापक के 269 पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए राज्यभर के 3412 शिक्षकों ने आवेदन किया है। स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से केवल वे शिक्षक चुने जाएंगे जो अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में सक्षम होंगे।

55 साल से कम उम्र के शिक्षकों को मौका
इस भर्ती प्रक्रिया में केवल 55 साल से कम उम्र के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा महानिदेशक झरना कामथन ने बताया कि इन स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

सीबीएसई बोर्ड पर सवाल और नए शिक्षकों से उम्मीदें
हालांकि, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के सीबीएसई बोर्ड के तहत प्रदर्शन पर सवाल उठते रहे हैं। परीक्षा परिणामों में सुधार न होने के कारण इन्हें सीबीएसई से हटाने तक की मांग उठ चुकी है। लेकिन सरकार को उम्मीद है कि नई नियुक्तियों से शिक्षण स्तर में सुधार आएगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।

भर्ती के जरिए शिक्षा के नए आयाम
सरकार द्वारा संचालित इन उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति न केवल शिक्षा प्रणाली को मजबूत करेगी बल्कि राज्य के सीबीएसई स्कूलों की गिरती साख को भी संभालने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। अब देखना होगा कि यह प्रक्रिया शिक्षा के स्तर में कितना सुधार ला पाती है।

 

Exit mobile version