हल्द्वानी के टांडा रेंज कार्यालय में तैनात वन दारोगा ललित मोहन जोशी की 13 दिसंबर को सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस ने नया कदम उठाया है। मृतक के बेटे तुषार जोशी की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना का विवरण:
- हादसा: 13 दिसंबर की देर शाम ड्यूटी से लौटते वक्त हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर टांडा जंगल के पास अज्ञात वाहन ने वन दारोगा की विभागीय बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
- पहले बयान: प्रारंभिक रिपोर्ट में बाइक फिसलने से हादसे की बात सामने आई थी।
- परिवार का आरोप: मृतक के बेटे का दावा है कि यह जानबूझकर की गई घटना हो सकती है।
पुलिस जांच:
- पुलिस ने धारा 281 और 106 (1) के तहत केस दर्ज किया है।
- घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
परिवार की मांग:
परिजनों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का आश्वासन:
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने कहा, “सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही वाहन और चालक की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।”
यह मामला अब सड़क हादसे से हटकर संभावित साजिश और गैर इरादतन हत्या की ओर बढ़ चुका है। पुलिस की जांच और कार्रवाई पर परिजनों और स्थानीय लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।