TMP- कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ओबीसी आरक्षण विधेयक को राजभवन से मंजूरी मिलने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से लंबे समय से अटके निकाय चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
निकाय चुनाव का रास्ता साफ
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सरकार अब जल्द ही निकाय चुनाव कराने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने इसे प्रदेश की जनता और ओबीसी वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया।