Site icon The Mountain People

एससीओ बैठक से लौटे जयशंकर: पाकिस्तान की मेजबानी का आभार, चीन की बीआरआई पर फिर जताई आपत्ति

 

 

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के बाद बुधवार को दिल्ली वापसी की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार की मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आत्मनिरीक्षण और विश्वास की पुनःस्थापना की आवश्यकता है।

एससीओ में भारत ने चीन की विवादित वन बेल्ट वन रोड (बीआरआई) परियोजना का समर्थन न करते हुए स्पष्ट किया कि सहयोग संप्रभुता और पारस्परिक सम्मान पर आधारित होना चाहिए। जयशंकर ने ऋण संकट पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एकतरफा एजेंडा वैश्विक प्रगति को रोक सकता है।

https://x.com/DrSJaishankar/status/1846508966152454176

 

Exit mobile version