Site icon The Mountain People

इज़रायल के हमले से हिजबुल्लाह को भारी नुकसान, अमेरिका ने सीरिया में 37 आतंकी किए ढेर

Israeli self-propelled howitzers fire towards Lebanon from the northern Israeli town of Kiryat Shmona following rocket fire from the Lebanese side of the border, on August 4, 2021. - Rocket fire from Lebanon hit northern Israel prompting retaliatory shelling, the army said, as tensions rise between Israel and arch foe Iran. (Photo by Jalaa MAREY / AFP)

 

इज़रायल ने हाल ही में लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर उन्हें बुरी तरह तबाह कर दिया है। इन हमलों के बाद भी संघर्ष जारी है। दूसरी ओर, अमेरिका ने भी सीरिया में आईएस और अलकायदा के दो आतंकी अड्डों पर हवाई हमले किए, जिसमें 37 आतंकवादी मारे गए हैं।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक, इन हमलों में दो शीर्ष आतंकी नेताओं को भी निशाना बनाया गया। 16 सितंबर को हुए एक बड़े हमले में आईएस के प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर 28 आतंकियों को मार गिराया गया। अमेरिकी सैनिक सीरिया में तैनात होकर आईएस की वापसी रोकने के प्रयास में जुटे हुए हैं, जिसने 2014 में इराक और सीरिया के बड़े हिस्सों पर कब्जा कर लिया था।

आतंक के खिलाफ जंग में इज़रायल और अमेरिका की नई मुहिम, कट्टरपंथियों पर भारी पड़ा हमला!

Exit mobile version