Site icon The Mountain People

उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों का सुनहरा अवसर: 11 विभागों में 4405 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

 

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार 11 विभागों में समूह ग के 4405 रिक्त पदों पर इस माह भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 15 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया के साथ परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अब तक 16,000 से अधिक नौकरियां दी जा चुकी हैं, जो राज्य बनने के 23 वर्षों में किसी भी सरकार के दौरान सबसे अधिक है।

पारदर्शिता और समय सीमा का पालन
राज्य में युवाओं को नौकरियां देने के मामले में धामी सरकार सबसे प्रभावी साबित हो रही है। पिछले तीन वर्षों में ही विभिन्न विभागों में 16,000 युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री धामी ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए खुद युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है। वर्तमान में UKSSSC, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC), और चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नौकरी दिलाने की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में पुलिस, शिक्षकों और अन्य पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

4405 पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री धामी ने UKSSSC को 11 विभागों में 4405 स्वीकृत रिक्त पदों पर समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 15 सितंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इसी के साथ परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से पहले की गई भर्तियों को भी तय शेड्यूल में रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है, और आगे भी इसी पारदर्शिता और समयसीमा का पालन किया जाएगा।

इन पदों पर मिलेगी युवाओं को नौकरी
आयोग के अनुसार, 15 सितंबर से पुलिस आरक्षी के 2000 पद, वन आरक्षी के 700 पद, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट और कार्य पर्यवेक्षक के 1200 पद, वैयक्तिक सहायक के 280 पद, वैज्ञानिक सहायक के 50 पद, स्नातक स्तरीय के 50 पद, सहायक विकास अधिकारी के 40 पद, वाहन चालक के 25 पद, लाइब्रेरियन के 10 पद, प्राइमरी शिक्षक एसटी के 15 पद, और ITI के विभिन्न ट्रेड में 35 पदों पर भर्ती होगी।

मुख्यमंत्री धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “राज्य गठन के 23 वर्षों में हमारी सरकार ने सबसे अधिक युवाओं को नौकरियां दी हैं। हमारी सरकार ने उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाया है, जिससे प्रतिभाशाली युवाओं को उनका हक मिल रहा है। पहले नकल माफियाओं के चलते एक ही परिवार के कई सदस्यों को नौकरियां मिल जाती थीं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। हमने संकल्प लिया है कि राज्य के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

 

Exit mobile version