खटीमा के मुख्य चौराहे पर रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वाल्मीकि समाज और पर्यावरण मित्रों द्वारा पुष्पवर्षा और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, पर्यावरण मित्रों का वेतन ₹7,000 से बढ़ाकर ₹15,000 करने और महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसलों पर समाज ने आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को विकास का लाभ पहुंचाना सरकार का संकल्प है। युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नकल विरोधी कानून ने प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है, जिससे आज कई युवा एक से अधिक परीक्षाओं में सफलता पा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता और दंगारोधी कानून जैसे कड़े कदमों का भी जिक्र किया, जिनसे राज्य में शांति और भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने राज्यवासियों से देवभूमि के विकास में सहयोग की अपील की।