बिना पदक लौटेंगी, 50 किलो कैटेगरी में 100 ग्राम वजन ज़्यादा निकला
सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को हराकर फाइनल में पहुंची भारत रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वे 50 किलो भार वर्ग मुकाबले में अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ उतरने वाली थी। उनका मुकाबला रात 12:30 बजे होना था, लेकिन अब वे यह प्रतियोगिता नहीं खेल सकेंगी। भारत ने इस फ़ैसले पर विरोध जताया है।