Site icon The Mountain People

प्रदेश में भारी बारिश से भूस्खलन और नदी-नालों में उफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के लिए फिर से पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से उत्तरकाशी जिले और उसके आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि यह सिलसिला दो से तीन दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता को बेहद सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Exit mobile version