Site icon The Mountain People

भारतीय सेना को आइआरपीएल ने सौंपी 35 हजार एके-202 असाल्ट राइफलें

एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस यात्रा से पहले इंडिया रशिया राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (आइआरपीएल) ने भारतीय सेना को 35 हजार एके-202 असाल्ट राइफलें सौंपने की जानकारी दी है। आइआरपीएल भारत एवं रूस का संयुक्त उपक्रम है।

मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए भारत में राइफलों का निर्माण शुरू किया गया है। इस परियोजना में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण शामिल है।

आइआरपीएल ने एके-203 क्लाश्निकोव असॉल्ट राइफलें तैयार करने वाली परियोजना का पहला चरण पूरा कर लिया है। ये राइफलें उत्तर प्रदेश के अमेठी में बनी हैं। सभी आवश्यक उपकरण उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरवा आयुध कारखाने को भेजे गए हैं।

 

Exit mobile version