Site icon The Mountain People

हल्द्वानी Haldwani : आज से बनभूलपुरा में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट, इंटरनेट और बाहरी आवाजाही रहेगी पूरी तरह बंद

आज यानि बृहस्पतिवार से बनभूलपुरा में कर्फ्यू में दो सात घंटे के लिए दी जाएगी। इस दौरान ढील के दौरान इंटरनेट और बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लेकिन दुकाने खुलेंगी।  

हल्द्वानी हिंसा के छह दिन बाद आज प्रशासन ने कर्फ्यू में दो घंटे से सात घंटे के लिए ढील देने का निर्णय लिया है। इस दौरान इंटरनेट बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। दुकानें खुलेंगी। प्रशासन दुकानों तक जरूरी सामान पहुंचाएगा लेकिन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

Haldwani: Two hours relaxation in curfew in Banbhulpura from today

 
हल्द्वानी डीएम वंदना के आदेशानुसार मंडी गेट शनिबाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक छूट रहेगी।
 
 

शेष कर्फ्यू  क्षेत्र में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक छूट के साथ बाहरी आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस तैनात रहेगी। दुकानें खुलेंगी। इस क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं।

Exit mobile version