पीटीआई। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने डाक्टरों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से पूर्व अनुमति लिए बिना ई-सिगरेट से संबंधित किसी भी शोध गतिविधियों को शुरू करने से परहेज करने का निर्देश दिया है। यह कदम स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डा. अतुल गोयल द्वारा एनएमसी को लिखे गए पत्र के बाद उठाया गया है।
इस पत्र में एनएमसी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) से संबद्ध स्वास्थ्य पेशेवरों को आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए कहा गया था। एनएमसी ने 15 दिसंबर को जारी किए नोटिस में स्वास्थ्य पेशेवरों से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के निर्देशों का पालन करने को कहा है। डा. अतुल गोयल ने एनएमसी के कार्यवाहक अध्यक्ष डा. बीएन गंगाधर को यह पत्र आठ दिसंबर को लिखा था।
ई-सिगरेट के उपयोग पर प्रतिबंध
पत्र में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने लिखा था कि इलेक्ट्रानिक सिगरेट (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) निषेध अधिनियम, 2019 के तहत सरकार ने ई-सिगरेट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जरूरी है कि सभी स्वास्थ्य पेशेवर डीजीएचएस और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त किए बिना ई-सिगरेट और एचटीपी से संबंधित किसी भी शोध गतिविधियों को शुरू करने या उनमें भाग लेने से बचें।
इस संबंध में एनएमसी और आइएमए से संबद्ध सभी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। पत्र की एक प्रति आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद कुमार अग्रवाल को भी भेजी गई है।
ई – सिगरेट क्या है ?
ई – सिगरेट यानी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जो बैटरी के जरिए चलने वाला एक डिवाइस होता है, जिसमें निकोटिन के साथ ही केमिकल्स के घोल भरे होते हैं. जब इसे इस्तेमाल करने वाला शख्स सामान्य सिगरेट की तरह ई-सिगरेट को मुँह पर लगाकर कश को खींचता है तो डिवाइस के जरिए केमिकल्स के घोल भाप में बदल जाता है. और इस तरह ई-सिगरेट की कश खींचने पर धुएं की जगह भाप व्यक्ति के शरीर के अंदर प्रवेश करती है. आज मार्केट में ई-सिगरेट विभिन्न (E-cigarette) आकार जैसे ई-सिगरेट पाइप, पेन ड्राइव, सिगरेट के आकार में उपलब्ध है | आपको बता दें कि विभिन्न देशो की सरकारों ने इसे सेहत के लिए हानिकारक माना है जबकि ई-सिगरेट (E-cigarette) के उत्पादक लोगो को इसे तम्बाकू के सेवन की लत को छोड़ने का एक उपचार बताते हैं | दरअसल ई-सिगरेट उत्पादक ये मानते है कि इसके उपयोग से सिगरेट की आदत को आसानी से छोड़ा जा सकता है |